ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह एक कार और ट्रक के बीच हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। पर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण हाईवे के बीच कार और ट्रक वाले के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला।
ट्रक के कारण हुआ हादसा
कार सवार बलविंदर सिंह ने बताया कि वह अमृतसर से खन्ना की तरफ जा रहा था। इसी दौरान लम्मा पिंड चौक के पास आगे जा रहे ट्रक ने उसे साइड मार दी। जिस कारण उसकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादस में उसे तो कुछ नहीं हुआ, पर कार का काफी ज्यादा नुकसान हो गया।
पुलिस ने गाड़ियों को लिया कब्जे में
इस हादसे के बाद ट्रक और कार सवार के बीच जमकर बहस हुई और हाईवे पर जाम लग गया। जिसके बाद राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।