ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर भोगपुर शुगर मिल CNG प्लांट मामला एक बार फिर से गर्मा गया है। जहां CNG प्लांट का काम शुरू होते ही कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली दुकानदारों के साथ इसका विरोध करने पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और विधायक और उनके साथियों को पहले ही रोक लिया गया। जिस कारण मामला गर्मा गया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा है। बावजूद इसके प्रशासन ने भोगपुर सहकारी शुगर मिल में CNG प्लांट का काम शुरू कर दिया गया है। जबकि SDM जालंधर 2 लिखित रूप में यह कहा गया था कि यहां काम न शुरू किया जाए। पर फिर भी काम शुरू किया गया। इसी को लेकर हंगामा देखने को मिला।
वहीं इसकी वीडियो भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि विधायक कोटली और पुलिस के बीच CNG प्लांट को लेकर बातचीत की जा रही है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि लोगों की तरफ से रास्ता जाम किया जा रहा है, जिससे माहौल खराब होने की आशंका के चलते प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की परमिशन नहीं दी गई।