ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत की राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसी के तहत जालंधर जिले को तीन दिनों (14 से 16 जनवरी) के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। जालंधर की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर ने यह आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक जिले की सीमा में किसी भी तरह की उड़ान पर रोक रहेगी।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर उड़ाने पर पाबंदी
आदेश में साफ कहा गया है कि जालंधर जिले में किसी भी तरह का ड्रोन, रिमोट कंट्रोल विमान, हेलीकॉप्टर या अन्य उड़ने वाले उपकरण उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 14 जनवरी 2026 से लेकर 16 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।