जालंधर की मिट्ठू बस्ती में स्थित गुरुद्वारा साहिब में आज 13 वर्षीय बच्ची की अंतिम अरदास रखी गई। भोग समागम में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीसीपी नरेश डोगरा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता भी परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
मामले की जांच को लेकर एडीसीपी-2 हरविंदर सिंह गिल ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में ASI मंगतराम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही एडीसीपी ने बताया कि लापरवाही के इसी मामले में दो PCR कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच अभी भी जारी है और बाकी जिम्मेदार कर्मियों पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।



