जालंधर में 13 साल की लड़की की रेप की कोशिश के बाद हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में लापरवाही बरतने वाले ASI मंगतराम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही 2 PCR मुलाजिम भी सस्पेंड कर दिया गया है। वही इसी बीच अब मृतक बच्ची के चाचा ने आरोपी के बारे में बड़ा दावा किया है।
आरोपी असल में सिख नहीं
पीड़ित के चाचा ने कहा कि आरोपी असल में सिख नहीं है, बल्कि उसने नौकरी पाने के लिए धर्म और वेश-भूषा बदली थी। उनके अनुसार आरोपी ने दाढ़ी रखी थी और एक छोटी किरपाण भी अपने पास रखी हुई थी, जो सिख परंपराओं के मुताबिक मान्य नहीं है। चाचा का कहना है कि आरोपी ने पहले भी धर्म परिवर्तन किया था और एमजीएन में बस चालक के रूप में काम करता था। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी ने अमृतधारण नहीं किया हुआ था।
फांसी की सजा दिलाने की अपील की
परिवार ने पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने की मांग दोहराते हुए आरोपी को कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी की सजा दिलाने की अपील की है। चाचा ने जत्थेदार द्वारा परिवार के साथ खड़े होने पर धन्यवाद भी व्यक्त किया।



