जालंधर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का समाना करने पड़ेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान आज 12 अक्तूबर को 66 के.वी. सर्जिकल कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. दोआबा, रघु, जूनेजा, जालंधर कुंज, फ्रैंड्स और कपूरथला फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके कारण कपूरथला रोड, जालंधर कुंज, जालंधर विहार, ग्रीन फील्ड और लेदर कॉम्प्लेक्स रोड सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।