ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना पुलिस को उस समय बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब लूटपाट का एक आरोपी पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहा। आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर तब फरार हुआ जब टीम उसे बरामदगी के बाद वापस ले जा रही थी।
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को भागते हुए और एक पुलिसकर्मी को उसका पीछा करते समय असंतुलित होकर जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है।
बरामदगी के लिए खन्ना लाई थी जमालपुर पुलिस
फरार आरोपी की पहचान खन्ना के संतोष कुमार के रूप में हुई है। संतोष कुमार के खिलाफ लुधियाना के थाना जमालपुर में लूटपाट का एक गंभीर मामला दर्ज है। इसी मामले में जांच और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए लुधियाना पुलिस की एक टीम एएसआई पलविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में उसे खन्ना लेकर आई थी। बरामदगी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीम आरोपी को वापस लुधियाना ले जाने की तैयारी कर रही थी।
पेट्रोल पंप पर मौका मिलते ही हुआ फरार
यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम आरोपी को लेकर वापस लौट रही थी। रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर पुलिस की गाड़ी को रोका गया। इस दौरान टीम के दो पुलिसकर्मी लघुशंका (पेशाब) के लिए गाड़ी से उतरकर चले गए, जबकि एक पुलिसकर्मी चालक की सीट पर ही बैठा रहा। पीछे की सीट पर बैठा आरोपी संतोष कुमार पुलिस की इस लापरवाही का फायदा उठाने की ताक में था। मौका मिलते ही उसने गाड़ी की खिड़की खोली और तेजी से बाहर निकलकर भाग खड़ा हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
आरोपी को भागते देख गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी ने तुरंत शोर मचाया और उसका पीछा करना शुरू किया। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी ताकत से दौड़ता है, लेकिन इसी आपाधापी में उसका पैर फिसल जाता है और वह सड़क पर गिर पड़ता है। जब तक पुलिसकर्मी संभल पाता, आरोपी गलियों का फायदा उठाकर आंखों से ओझल हो चुका था।