ख़बरिस्तान नेटवर्क : 1 दिसंबर से बदल गए देश के ये 6 बड़े नियम, आपकी जेब और बैंकिंग पर होगा सीधा असर साल के आखिरी महीने की शुरुआत के साथ ही आम आदमी के जीवन और वित्त से जुड़े कई नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है।
1 दिसंबर से लागू हुए इन नए नियमों का प्रभाव आपकी रसोई से लेकर बैंक खाते और पेंशन तक पड़ेगा। गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन, बैंकिंग सेवाओं में बदलाव और आधार कार्ड के नए स्वरूप जैसे महत्वपूर्ण अपडेट्स नीचे विस्तार से दिए गए हैं।
गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत और स्थिरता
दिसंबर की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।
वहीं, आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर के दाम पिछले आठ महीनों से स्थिर बने हुए हैं।
पेंशनभोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की समय सीमा समाप्त
सरकारी पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह महीना बेहद अहम है। नियमों के मुताबिक, सभी पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक अपना ‘जीवन प्रमाण पत्र’ (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य था। यदि किसी पेंशनर ने अब तक यह प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, तो नियमों के तहत जनवरी महीने से उनकी पेंशन रोकी जा सकती है।
दिसंबर महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर महीने में बैंकों में छुट्टियों की संख्या काफी अधिक है। रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की नियमित छुट्टियों के अलावा विभिन्न त्योहारों को मिलाकर इस माह देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग कार्य निपटाने से पहले छुट्टियों की सूची जरूर देख लें।
आधार कार्ड की गोपनीयता में बड़ा बदलाव
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1 दिसंबर से आधार कार्ड के डिजाइन में एक बड़ा बदलाव लागू किया है। अब नए आधार कार्ड पर व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम और पता सीधे तौर पर दिखाई नहीं देगा। नए स्वरूप में कार्ड पर केवल धारक की फोटो और एक क्यूआर (QR) कोड होगा। यह कदम लोगों की निजता और डेटा की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बैंकिंग और कार्ड ट्रांजैक्शन के नए नियम
1 दिसंबर से कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपनी सेवाओं के शुल्क और नियमों में बदलाव किया है। इसमें एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की फीस में संशोधन शामिल है। इसके अलावा, यूपीआई (UPI) लेन-देन की सीमाओं में परिवर्तन और नेट बैंकिंग के लिए नए सुरक्षा फीचर्स भी लागू किए गए हैं। फॉरेक्स कार्ड के नियमों में भी बदलाव देखा जा सकता है।
सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ के दामों में संशोधन
एलपीजी के अलावा संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की दरों में भी 1 दिसंबर से बदलाव लागू हो गए हैं। विमानन क्षेत्र में भी कीमतों को संशोधित किया गया है। हवाई जहाज के ईंधन (ATF) की नई कीमत अब 864.81 डॉलर प्रति लीटर निर्धारित की गई है।