ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में 3 बदमाशों ने एक युवक से 30 हजार कैनेडियन डॉलर छीनकर फरार हो गए। आरोपी सफेद इनोवा कार में आए थे। अगर कनेडियन डॉलर की भारतीय करेंसी में कीमत देखें तो यह 18 से 19 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है।
ड्राइवर को डॉलर देकर दोस्त के पास भेजा था
शिकायतकर्ता नितिन गोयल ने बताया कि उसने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार बैग में 30,000 कनाडाई डॉलर देकर अपने लुधियाना के अपने दोस्त दिवाकर के पास भेजा था। ड्राइवर रवि कुमार बस के जरिए जगराओं से लुधियाना पहुंचा था। जैसे ही वह लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट के बाहर बस से उतरा। इसके बाद 3 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
तीनों बदमाश डॉलर से भरा बैग छीनकर फरार
उन्होंने आगे बताया कि उन बदमाशों ने रवि को रोक लिया और पूछा कि उसके बैग में क्या है। जब रवि ने बताया कि बैग में डॉलर हैं, तो बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे पहले से खड़ी एक सफेद रंग की इनोवा कार में बैठकर तेजी से फरार हो गए।
आरोपियों की पहचान हुई, जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना सराभा नगर की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है जोकि हरजीत सिंह, सकतर सिंह, जसपाल सिंह,स्टीफन और सरबजीत सिंह हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।