पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा के पास आज पुलिस और आतंकियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को अपने सूत्रों से इन बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। गौरतलब है कि इनके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और लाडोवाल टोल प्लाजा के पास इन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।
हथियारों का जखीरा बरामद
मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। इसमें शामिल हैं:
• 2 हैंड ग्रेनेड
• 4 पिस्टल
• 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
फायरिंग की खबर मिलते ही लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।



