ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मोगा में सुबह-सुबह एक व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान उमरसीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उस पर 20 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पहले से ही घात लगाकर बैठे थे हमलावर
उमरसीर नेस्ले इंडिया लिमिटेड में काम करता था। वह रोज की तरह ही सुबह-सुबह अपनी कार से ड्यूटी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा तो वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमलावरों ने तबतक फायरिंग की जब तक उसकी मौत हो नहीं हो गई।
इलाके में दहशत का माहौल
सुबह-सुबह गोलियों की आवाज सुनकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके को सील भी कर दिया गया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है।