ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के हरदोई में एक निजी स्कूल के आसपास हुई संदिग्ध गैस लीकेज की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। अचानक फैली तेज बदबूदार गैस की चपेट में आने से 25 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कई बच्चे बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बच्चों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टियां हुईं
घटना संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल की है। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक अचानक कैंपस में तीखी और तेज गंध फैल गई। गैस का असर इतना अधिक था कि बच्चों में घबराहट फैल गई और कई छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ बच्चों को तेज खांसी और उल्टियां हुईं, जबकि कई छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
शिक्षकों ने बच्चों को गोद में उठाकर बाहर निकाला
स्थिति बिगड़ते देख स्कूल स्टाफ तुरंत हरकत में आया। शिक्षकों ने बेहोश और परेशान बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। स्कूल प्रबंधन ने अपने ही गाड़ियों से सभी प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संडीला भेजा। अस्पताल में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने से मेडिकल टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, एसडीएम ने जांच के आदेश दिए
डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों की स्थिति पर नजर रख रही है। कुछ बच्चों की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने गैस रिसाव के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। प्रशासन यह जानने में जुटा है कि आखिर गैस लीक कहां से और कैसे हुआ।