न्यूज़ीलैंड से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। सिख समुदाय द्वारा निकाला जाने वाला नगर कीर्तन एक बार फिर रोक दिया गया है। ऑकलैंड के बाद अब टौरंगा शहर में भी नगर कीर्तन रोके जाने की घटना सामने आई है, जिससे विदेशों में रह रहे सिखों में रोष का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, नगर कीर्तन के दौरान कुछ लोगों ने खुलकर विरोध किया। विरोध करने वालों के हाथों में बैनर थे, जिन पर लिखा था “This is New Zealand, not India”। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह उनका देश है और वे यहां इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के खिलाफ हैं।
विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन ने हालात को देखते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला देकर नगर कीर्तन को रोक दिया। दूसरी ओर सिख समुदाय का कहना है कि नगर कीर्तन शांति, सेवा और भाईचारे की एकता का प्रतीक होता है और इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऑकलैंड में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। अब टौरंगा में नगर कीर्तन रोके जाने से सिख धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।