ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब और चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे लुधियाना, अमृतसर और जालंधर सहित कई शहरों में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन तक शीतलहर बनी रहेगी, जबकि हिमाचल प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
चंडीगढ़ में 22 फ्लाइटें रद्द
मौसम विभाग ने आज पंजाब में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से 6.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री कम बना हुआ है। बुधवार को बठिंडा और फरीदकोट में सबसे कम 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण बुधवार रात 10 बजे तक कुल 22 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक आज अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर (मोहाली) और मालेरकोटला में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। वहीं पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और मानसा में भी कुछ जगहों पर घना कोहरा छा सकता है। कुछ जिलों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की आशंका है।
18-20 जनवरी के बीच बारिश का आसार
मौसम विभाग ने बताया कि 17 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 18 से 20 जनवरी के बीच राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ी हुई है। 16 जनवरी से हवाओं का रुख बदलने के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी और पंजाब में बारिश के आसार बनेंगे। अगले हफ्ते पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से 20 से 23 जनवरी के बीच पंजाब और हरियाणा में अच्छी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।