ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों (ISI) का मुख्य ध्यान पंजाब का माहौल खराब करने पर केंद्रित हो गया है। इसी रणनीति के तहत अगस्त महीने से लगातार पंजाब में हैंड ग्रेनेड और छोटे हथियार भेजे जा रहे हैं।
जालंधर में RDX और IED की बड़ी बरामदगी
शांति भंग करने की इसी साजिश के तहत वीरवार को जालंधर में RDX और IED की बड़ी खेप बरामद की गई। पंजाब पुलिस ने ISI समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
अगस्त से अब तक की बरामदगी का ब्योरा
पंजाब पुलिस की रिपोर्ट्स बताती हैं कि अगस्त 2024 से लेकर अब तक राज्य से कुल 3 IED और 4.500 किलोग्राम RDX बरामद किया जा चुका है।
जालंधर में 9 अक्टूबर को आतंकियों से 2.500 किलोग्राम RDX जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी भारी मात्रा में RDX एक पूरे शहर को दहलाने के लिए काफी है। इससे पहले 25 अगस्त को बटाला से 2 किलोग्राम RDX और 7 अगस्त को तरनतारन से एक IED जब्त किया गया था।
हैंड ग्रेनेड का बढ़ता खतरा
पंजाब में अब तक कुल 17 हैंड ग्रेनेड जब्त किए जा चुके हैं। हालांकि, कितने ग्रेनेड अभी भी पुलिस की पहुँच से बाहर हैं, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। पिछले साल दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच पुलिस थानों, बीजेपी नेताओं और शराब कारोबारियों के घरों पर हमले के लिए इन्हीं हैंड ग्रेनेडों का इस्तेमाल किया गया था। यह बरामदगी स्पष्ट करती है कि सीमा पार से पंजाब में अशांति फैलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।