पाकिस्तान ने सोमवार की आधी रात अफगानिस्तान के खोस्त, कुनार और पक्तिका प्रांतों में एयरस्ट्राइक की। खोस्त के मुगलगई इलाके में एक घर पर हुए हमले में 9 बच्चों और एक महिला समेत 10 नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दी।
उन्होंने बताया कि हमला रात करीब 12 बजे हुआ और बमबारी में पूरा घर तबाह हो गया। वहीं कुनार और पक्तिका में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में 4 अन्य नागरिक घायल हुए हैं।अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने यह हमला करके इस्तांबुल में हुए सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की सेना और विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया है।
पाकिस्तान में भी आतंकी हमला
इसी शाम पाकिस्तान के पेशावर में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर आत्मघाती हमला हुआ। सैन्य कैंट के पास स्थित इस मुख्यालय में हुए धमाके में 3 कमांडो, 3 हमलावर समेत 6 लोगों की मौत हो गई।हमलावर खुद को चादर में ढककर घुसा और चौकी पहुंचते ही खुद को उड़ा लिया।