ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के गांव सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करन पाठक और तरनदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों को पंजाब लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एनकाउंटर में मारा गया था मुख्य हैंडलर
इस केस में इससे पहले 17 दिसंबर को लालडू हाईवे के पास बने एक खंडहर में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान तरनतारन निवासी हरजिंदर उर्फ मिड्डू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। पुलिस के अनुसार हरजिंदर इस हत्याकांड का ग्राउंड लेवल पर मुख्य प्लानर और हैंडलर था और वारदात के समय मौके पर मौजूद था।
दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड ऐशदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक ऐशदीप मॉस्को से इस साजिश को अंजाम देकर भारत आया था और गिरफ्तारी के वक्त मस्कट वापस जाने की तैयारी में था। ऐशदीप के खुलासों के आधार पर ही पुलिस हरजिंदर उर्फ मिड्डू तक पहुंच सकी।
विदेशी गैंगस्टर कनेक्शन आया सामने
जांच में सामने आया है कि ऐशदीप सिंह विदेश में बैठे गैंगस्टर डोनी बाल के संपर्क में था। पुलिस का कहना है कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे डोनी बाल और लकी पटियाल गैंग का हाथ है।
पुलिस के अनुसार यह गैंग कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहता था। गैंग को शक था कि राणा बलाचौरिया, जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है। इसी शक के आधार पर राणा बलाचौरिया को निशाना बनाया गया और सरेआम उसकी हत्या कर दी गई।



