ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के बाथ कैसल पैलेस में एक शादी समारोह के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले मुख्य गैंगस्टर अंकुर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने स्वयं इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।
शादी में चली थी ताबड़तोड़ गोलियां
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शनिवार की रात पक्खोवाल रोड स्थित बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक शादी समारोह में हुई थी। शादी समारोह के दौरान दो गैंगस्टर गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों ने अंधाधुंध क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी। दोनों गुटों की तरफ से 20 से 25 राउंड फायर किए गए। इस गोलीबारी में दो निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान दूल्हे के दोस्त और मौसी के रूप में हुई है।
जान बचाकर भागे VIPs
जिस शादी समारोह में यह गोलीबारी हुई, उसमें कई वीआईपी नेता और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। फायरिंग शुरू होते ही भगदड़ मच गई। लोगों ने बच्चों सहित टेबलों के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
दूसरे गुट की तलाश जारी
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि मुख्य गैंगस्टर अंकुर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस दूसरे गुट के गैंगस्टर शुभम मोटा और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही इस गुट को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।