ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के भिंडी औलख से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने BSF की मदद से गुप्ता सूचना के आधार पर अभियान चलाया। जिसके तहत 19.980 किलो हेरोईन बरामद की गई। इसके साथ ही 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
आरोपी ने संभाली हुई थी सप्लाई करने की जिम्मेदारी
DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ने हेरोइन की सप्लाई और बांटने की पूरी व्यवस्था संभाली हुई थी। इसके अलावा अन्य गिरफ्तार आरोपियों ने स्थानीय स्तर पर हेरोइन की तस्करी में मदद की। पुलिस ने NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों के साथ आरोपियों के तार जुड़े हुए हैं। सीमा पार से हेरोइन की डिलीवरी का काम कर रहे थे। आरोपी डीलरों और लोकल नेटवर्क की मदद से मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी करता था।