ख़बरिस्तान नेटवर्क : दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जालंधर शहर पूर तरह से गुरु के रंग में रंगा नजर आया। इस खास अवसर पर शहर में एक विशाल और भव्य नगर कीर्तन सजाया गया, जिसमें भारी संख्या में संगतों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ शिरकत की। फूलों से विशेष रूप से सजाई गई पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शीश नवाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरा वातावरण ‘बोले सो निहाल’ के जयकारों से गुंजायमान रहा।
मोहल्ला गोबिंदगढ़ से हुआ नगर कीर्तन का भव्य आगाज़
नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से हुई। यहाँ मर्यादा के अनुसार अरदास की गई, जिसके बाद पूरी शान के साथ नगर कीर्तन रवाना हुआ। इस पावन यात्रा की अगुवाई पंज प्यारों ने की, जिनके पीछे फूलों से लदी पालकी साहिब और संगत का सैलाब चल रहा था। पंज प्यारों की अगुवाई में निकल रहे इस काफिले ने शहर के मुख्य मार्गों पर सिख परंपराओं की अनूठी झलक पेश की।
श्रद्धा, सेवा और कला का दिखा अद्भुत संगम
नगर कीर्तन के स्वागत के लिए शहर वासियों ने पलक-पावड़े बिछा दिए थे। जगह-जगह संगत द्वारा फूलों की वर्षा की गई और पालकी साहिब का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं में सेवा का अटूट जज्बा देखने को मिला। नगर कीर्तन में विभिन्न रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से संगतों को निहाल किया, वहीं स्कूली बच्चों और बैंड पार्टियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। विशेष आकर्षण का केंद्र निहंग सिंह रहे, जिन्होंने अपने पारंपरिक शस्त्रों और युद्ध कला का प्रदर्शन कर अपनी समृद्ध विरासत का परिचय दिया।
धार्मिक संस्थाओं द्वारा लंगर और जलपान की व्यवस्था
नगर कीर्तन के पूरे मार्ग में जगह-जगह विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लंगर, चाय-पानी और फलों का प्रबंध किया गया था। सेवादारों ने पूरी निष्ठा के साथ आने-जाने वाले लोगों की सेवा की। यह नजारा सामूहिक भाईचारे और निस्वार्थ सेवा की भावना को जीवंत कर रहा था, जहाँ हर कोई गुरु की खुशियाँ प्राप्त करने के लिए तत्पर नजर आया।
प्रशासनिक मुस्तैदी और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था
इतने बड़े आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पहले से ही कमर कस ली थी। नगर कीर्तन के दौरान आम जनता को ट्रैफिक की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया। नगर निगम की टीमों को जगह-जगह तैनात किया गया था ताकि मार्ग में स्वच्छता बनी रहे और आयोजन शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।