ख़बरिस्तान नेटवर्क : राज्यसभा उपचुनाव के फर्जी साइन के आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को लेकर पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस आमने-सामने आ गई हैं। जहां नवनीत चंडीगढ़ पुलिस की कस्टडी में है तो वहीं पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है। अब पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में पहुंची है और उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।
हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस ने दी यह अपील
पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ रोपड़ में विधायकों के फर्जी साइन को लेकर केस दर्ज हुआ है। इसलिए वह उसकी कस्टडी लेना चाहते हैं। वहीं आरोपी नवनीत ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि अगर पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार करना है तो पहले 10 दिन का नोटिस दें। इसके साथ ही उसने पंजाब पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की भी मांग की है।
10 विधायकों के समर्थन का किया था दावा
दरअसल यह पूरा मामला पंजाब में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुआ है। जयपुर के नवनीत चतुर्वेदी ने इस सीट के लिए नामांकन भरा था और आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों के समर्थन का दावा किया था और उनके साइन भी दिखाए थे। जब इसका पता आप विधायकों को चला तो उन्होंने तुरंत इससे इनकार दिया। तब इस फर्जी साइन का खुलासा हुआ।
आपस में भिड़ गई पंजाब-चंडीगढ़ पुलिस
इस फर्जीवाड़े के बाद पंजाब में नवनीत के खिलाफ केस दर्ज किए गए। जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। पर चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उसे सिक्योरिटी दी गई है। मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों पुलिस ने पिस्टल तक निकाल लिए थे।
आखिर में चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप ने इस मामले को शांत करवाया और आरोपी को सेक्टर 3 के पुलिस स्टेशन ले गईं। इसके साथ ही पंजाब पुलिस को भी कागजात के साथ वहां पर आने के लिए कहा गया। अभी भी पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी का इंतजार कर रही है।