पंजाब सरकार ने पंजाब में आगामी त्योहारों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। इस दौरान 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी रहेगी। हालाकि, इससे पहले 18-19 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी है।

इसके साथ ही, 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर की जयंती, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को गुरु ग्रंथ साहिब के गुरुगद्दी दिवस के लिए आरक्षित छुट्टियों की घोषणा की गई है। आरक्षित छुट्टियों पर सरकारी कार्यालय खुले रहते हैं और नियमित कामकाज होता है। कर्मचारी साल में केवल दो आरक्षित छुट्टियों का ही लाभ उठा सकते हैं। साल में लगभग 40 आरक्षित छुट्टियां होती हैं।