ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार पुलिस विभाग में ढिलाई और लापरवाही के मामलों पर लगातार सख्त रवैया अपना रही है। अमृतसर के SSP को सस्पेंड किए जाने के बाद अब राजपुरा में भी बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। राजपुरा थाना सिटी के SHO किरपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गोलीकांड की जांच में लापरवाही बनी कारण
सूत्रों के मुताबिक, SHO पर कार्रवाई की वजह हाल ही में राजपुरा-सरहिंद रोड पर हुए गोलीकांड से जुड़ी है। कुछ दिन पहले एक ढाबे पर फायरिंग की वारदात हुई थी, जिसमें ढाबा मालिक का भतीजा पारस गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोप है कि SHO किरपाल सिंह ने इस मामले में न तो तेजी दिखाई और न ही आवश्यक कार्रवाई समय पर की। मामले में ढिलाई को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
थाना सिटी की कमान इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को
निलंबन के बाद विभाग ने तुरंत नई तैनाती भी कर दी है। थाना सदर में तैनात SHO इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को अब राजपुरा थाना सिटी का जिम्मा सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री मान का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार यह स्पष्ट कर रहे हैं कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ और ड्यूटी में कोताही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। हाल में हो रही निलंबन कार्रवाइयों को सरकार की इसी ज़ीरो टॉलरेंस नीति की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।



