ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस में राज्य में शांति बनाए रखने के लिए इस साल काफी ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की हैं। इसमें आतंकवाद, नशा तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस को ऐतिहासिक सफलता मिली है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की है।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई
डीजीपी ने बताया कि ISI प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। 2025 में 12 आतंकी घटनाओं का खुलासा करते हुए 50 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हैंड ग्रेनेड हमले और एक पुलिस थाने पर आरपीजी हमला भी शामिल है। इसके अलावा कुल 19 आतंकी मॉड्यूल्स को ध्वस्त कर 131 आरोपियों को पकड़ा गया और बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान में रिकॉर्ड सफलता
1 मार्च 2025 से शुरू हुए ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों पर निर्णायक प्रहार किया। इस दौरान करीब 30 हजार एफआईआर दर्ज की गईं और लगभग 40 हजार गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने रिकॉर्ड 2,021 किलोग्राम हेरोइन के साथ अन्य नशीले पदार्थ और करोड़ों रुपये की ड्रग मनी जब्त की।
जांच के चलते एनडीपीएस मामलों में 88 प्रतिशत सजा दर हासिल हुई, जो देश में सबसे ऊंची दरों में शामिल है। निपटाए गए मामलों में बड़ी संख्या में दोषसिद्धि दर्ज की गई।
गैंगस्टरों और अपराधियों पर शिकंजा
2025 में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 416 आपराधिक मॉड्यूल्स का पर्दाफाश किया और करीब एक हजार गैंगस्टरों व अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान सैकड़ों हथियार और गाड़ियां जब्त किए गए। विदेशों में बैठे अपराधियों के खिलाफ रेड और ब्लू नोटिस जारी कर कई कुख्यात आरोपियों को भारत लाया गया।
अपराध दर में बड़ी गिरावट
डीजीपी के मुताबिक 2025 में हत्या, अपहरण, स्नैचिंग और चोरी जैसे बड़े अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। डायल-112 सेवा के उन्नयन से पुलिस की प्रतिक्रिया समय 25 मिनट से घटकर 11 मिनट से कम हो गया है। वहीं साइबर ठगी के मामलों में करोड़ों रुपये की राशि सुरक्षित कराई गई।



