ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार पड़ रही घनी धुंध और कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है। इस संबंध में पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। नया स्कूल समय 16 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा।
प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक बदला गया समय
आदेशों के मुताबिक राज्यभर के सभी प्राइमरी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह बदलाव सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह फैसला ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सुबह के समय कम विजिबिलिटी और कम तापमान के चलते छात्रों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में यह अस्थायी बदलाव किया गया है।



