ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) की आशंका को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेल हादसों को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने पंजाब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है।
सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
रेलवे के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे के कारण पटरियों पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए यह कदम उठाया गया है। ट्रेनों के रद्द होने का यह सिलसिला 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2026 तक जारी रहेगा।
ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी रद्द
अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 14618 (अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट): यह ट्रेन 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14617 (पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर): यह ट्रेन 3 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक रद्द रहेगी।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15903 (डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़): यह ट्रेन 1 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 15904 (चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़): यह ट्रेन 3 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक रद्द रहेगी।
टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 18013 (टाटानगर से अमृतसर): यह ट्रेन 1 दिसंबर से लेकर 25 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर से टाटानगर): यह ट्रेन 3 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक पटरियों पर नहीं दौड़ेगी।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति (Running Status) जरूर चेक कर लें।



