ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे स्टूडेंट्स ने आगामी परीक्षाओं का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक सीनेट के चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं होता स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की किसी भी कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे।
18 नवंबर से शुरू होने है एग्जाम
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अलग-अलग डिपार्टमेंटकी समेस्टर के एग्जदाम 18 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। इन एग्जाम की डेटशीट भी स्टूडेंट्स को जारी कर दी गई है। जैसे ही यूनिवर्सिटी में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, इसके बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
पहले पढ़ाई करो, फिर देखेंगे मामला
वहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को लेकर फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक व्यवस्था का चुनाव के लिए बलिदान नहीं दिया जा सकता। स्टूडेंट्स को पहले 7 दिन पढ़ाई करनी चाहिए। उसके बाद हम इस मामले को देखेंगे। यूनिवर्सिटी का उद्देश्य शिक्षा देना है और यह मकसद धीरे-धीरे पीछे छूटता दिखाई दे रहा है।