ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल कृष्ण गोयल की पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। कृष्ण कुमार की पत्नी अशोक गोयल की गला घोंटकर हत्या की गई है। वहीं इसके साथ ही घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
सुबह नौकरानी के आने पर हुआ खुलासा
घटना का खुलासा हुआ उस समय हुआ, जब नौकरानी घर में काम करने के लिए पहुंची। जब वह घर में पहुंची तो अशोक गोयल जमीन पर मृत अवस्था में मिली। वहीं नौकर को भी घर में कुर्सी से बांधा हुआ था। इसके बाद नौकरानी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने इस मामले में कुर्सी से बांधे गए नौकर से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर अहम सबूत जुटाए हैं। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी 2 बदमाश आते हुए दिख रहे हैं। पुलिस फिलहाल नौकर पर की भूमिका पर संदेह जता रही है।
बेटी से मिलने ओमान गए थे कृष्ण कुमार
वहीं जिस समय घर में यह घटना हुई, उस दौरान कृष्ण कुमार गोयल घर में मौजूद नहीं थे। वह अपनी बेटी से मिलने के लिए ओमान गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह अब लौट कर वापिस आ रहे हैं।