ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। इस पवित्र यात्रा के सम्मान और पवित्रता को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन उन सभी क्षेत्रों में ‘ड्राई डे’ घोषित कर रहा है, जहाँ-जहाँ से नगर कीर्तन गुजरेगा। इस घोषणा के बाद इन इलाकों में शराब की बिक्री और होटलों व क्लबों में शराब परोसने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
नगर कीर्तन के मार्ग पर पूर्ण पवित्रता रखने का उद्देश्य
यह नगर कीर्तन श्रीनगर से चलकर पंजाब पहुँचा है और इसकी यात्रा तीन दिनों (20 से 22 नवंबर 2025) तक जारी रहेगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि इस दौरान यात्रा मार्ग में किसी भी तरह की अशालीनता न हो और धार्मिक पवित्रता बनी रहे। इस घोषणा के तहत शराब के ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे।
इन जगहों से निकलेगा नगर कीर्तन
20 नवंबर 2025 : यह पवित्र यात्रा आज पठानकोट पहुँच गई है और आज रात यहीं ठहरेगी। पठानकोट में इसका मार्ग माधोपुर, सुजानपुर, मलिकपुर, छोटी नहर, टैंक चैक, बस अड्डा पठानकोट, लाइटों वाला चौंक और मिशन चौंक से होते हुए श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट में रात को विश्राम करेगा।
21 नवंबर 2025: अगले दिन सुबह यह यात्रा पठानकोट से आगे सिंगल चैक, चक्की पुल, डमटाल, मीरथल और मानसर टोल प्लाज़ा होते हुए जिला होशियारपुर की सीमा में प्रवेश करेगी।
22 नवंबर से श्री आनंदपुर साहिब में भव्य समागम
यात्रा का समापन और मुख्य समागम 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में शुरू हो जाएगा। ऐसे में श्री आनंदपुर साहिब और आसपास के क्षेत्रों में भी ड्राई डे घोषित होने की पूरी संभावना है। सरकार की ओर से यहां भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा।