ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। स्टेट इलेक्शन कमिशन (State Election Commission) चुनाव को लेकर दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें इन चुनावों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
इस ऐलान के साथ ही पूरे पंजाब में चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी। माना जा रहा है कि वोटिंग की प्रक्रिया 14 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
23 जिला परिषद -154 समितियों के लिए होगी वोटिंग
राज्य में कुल 23 जिला परिषदों और 154 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने अपनी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। प्रदेश के सभी जिलों में वार्डों के आरक्षण (Reservation) की प्रक्रिया भी मुकम्मल हो चुकी है। वोटर लिस्ट में संशोधन से लेकर अन्य प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
बाढ़ और पुनर्गठन के कारण हुई देरी
पंजाब में इस बार पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव निर्धारित समय से काफी देरी से हो रहे हैं। इससे पहले ब्लॉकों के पुनर्गठन और उसके बाद राज्य में आई भीषण बाढ़ के कारण चुनावों को टालना पड़ा था। विभाग ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर जानकारी दी थी कि ये चुनाव 5 दिसंबर तक करवा लिए जाएंगे, हालांकि ताज़ा परिस्थितियों को देखते हुए अब यह 14 दिसंबर तक संपन्न होने की संभावना है।
जनवरी 2025 की वोटिंग लिस्ट होगी मान्य
इलेक्शन कमिशन ने स्पष्ट किया है कि ये चुनाव जनवरी 2025 की वोटर लिस्ट के आधार पर ही कराए जाएंगे। इसके लिए वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम पूरा कर लिया गया है। अब सभी की निगाहें इलेक्शन कमिशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसके बाद एक बार फिर से पंजाब में चुनावी बिगुल बज जाएगा।



