ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में पुलिस ने मशहूर पंजाबी सिंगर रमी रंधावा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह केस सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने के कारण यह एक्शन लिया है। रमी रंधावा अमृतसर के अजनाला के रहने वाले हैं।
रमी रंधावा ने शेयर की थी यह पोस्ट
दरअसल रमी रंधावा ने अपनी फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मेरे सौंदा ए नाल सिरहाने दे इक इतिहास ते दूजा काल कुड़े’। वहीं पोस्ट पर लिखा कि सरदारियां सिर देकर मिलती हैं, सरदार कहलाना आसान नहीं है।
पुलिस ने शिकायत में क्या लिखा
पुलिस को दी शिकायत में ASI कवलजीत ने कहा कि उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जब ASI ने अपने फेसबुक अकाउंट से उसकी जांच की तो देखा कि रमी रंधावा ने हथियारों की नुमाइश का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हथियारों की खुलेआम नुमाइश करना कानूनन अपराध है और इससे समाज में डर का माहौल पैदा होता है।