ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आए दिन लूट-चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और यह रुकने का नाम भी नहीं ले रही। अब ताजा मामला रोपड़ के बलाचौर से सामने आया है। जहां चोरों के एक गिरोह ने वर्मा ज्यूलर नाम की एक शॉप को निशाना बनाया है और लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए।
सुबह 6 बजे मिली चोरी की जानकारी
प्रिंस वर्मा ने बताया कि वह देर रात दुकान बंद करके चले गए। इस दौरान सुबह 6 बजे पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन करके चोरी की सूचना दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा चोरों ने पूरी दुकान खाली कर दी। घटना के दौरान ग्राहकों के गहने भी थे जो चोर साथ ले गए। घटना को 14 चोरों ने अंजाम दिया है।
सीसीटीवी और डीवीआर भी ले उड़े चोर
उन्होंने आगे बताया कि चोरों ने सिर्फ दुकान से गहने ही नहीं बल्कि सीसीटीवी और डीवीआर को ले गए। घटना साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 14 चोर पैदल आते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
रात सवा 2 बजे घटना को दिया अंजाम
वहीं पुलिस ने बताया कि चोर करीब देर रात 2.15 बजे आए और उन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोरों का एक गिरोह जाता दिख रहा है।