ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली सरबजीत कौर को उनके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी सरकार ने अब सरबजीत कौर को भारत वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह जानकारी पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है।
नाम बदलकर बनी थीं नूर हुसैन
कपूरथला की रहने वाली सरबजीत कौर ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम धर्म अपनाया था और अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रख लिया था। इसके बाद उसने वहीं नासिर हुसैन से निकाह कर लिया। शुरुआती दिनों में यह खबर सामने आई थी कि सरबजीत कौर लापता हो गई हैं, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है।
प्रकाश पर्व पर गई थीं पाकिस्तान, फिर टूटा संपर्क
सरबजीत कौर 4 नवंबर 2025 को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं के एक जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थीं। इसके बाद उनका जत्थे से संपर्क टूट गया और उनकी तलाश शुरू कर दी गई। जांच में सामने आया कि वह जत्थे से अलग हो गई थीं, इस्लाम धर्म स्वीकार किया और 5 नवंबर को नासिर हुसैन से निकाह कर लिया।
2016 से टिक-टॉक के जरिए संपर्क में थे दोनों
पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि सरबजीत कौर और नासिर हुसैन साल 2016 से टिक-टॉक के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों के बीच कई सालों तक बातचीत चलती रही और इसी रिश्ते के चलते नवंबर 2025 में सरबजीत कौर पाकिस्तान पहुंचीं और वहीं रुककर निकाह कर लिया।
जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी
पाकिस्तान की पुलिस और खुफिया एजेंसियां दोनों से लगातार पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे मामले को सुरक्षा और कूटनीतिक दृष्टि से भी गंभीर माना जा रहा है। पाकिस्तान सरकार की ओर से सरबजीत कौर को भारत भेजने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।