भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान सरदार सरबजीत सिंह (नन्नू एकजोत) परम पिता परमेश्वर वल्मीकि जी के चरणों में नमन करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर वल्मीकि नौजवान सभा आबादपुरा की ओर से उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान संजय सहोता, अमित नाहर, देसराज अटवाल, मंगा सभरवाल, रवि भट्टी और विक्रम पट्टी, उपिंदरजीत मझैल
कुलविंदर सिंह मौजूद रहे।