हरियाणा में ठंड का असर शुरू हो गया है, जिसके कारण अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। बता दे कि यह बदलाव सुबह के समय बढ़ती ठंड को देखते हुए किया गया है । जिसके कारण अब दोहरी शिफ्ट यानी डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है।
इस बदलाव के साथ दूसरी शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय आज यानि 15 अक्टूबर से ही बदल जाएगा। जबकि बाकी के स्कूलों का समय बदलाव 15 नवंबर से होगा।हरियाणा शिक्षा विभाग के अनुसार जिन स्कूलों में दोहरी शिफ्ट में पढ़ाई कराई जा रही है वहां केवल दोपहर की शिफ्ट में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समय अब 12:40 बजे दोपहर से 5.15 शाम बजे है। जबकि पहली शिफ्ट में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पुराने समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन बता दें कि 15 नवंबर से उनका टाइम टेबल बदलने जा रहा है।
बता दें कि सुबह किस समय हल्की ठंड और कोहरे के चलते छोटे बच्चों के अभिभावक की लगातार समय बदलने की मांग आ रही थी। इसी को देखते हुए विभाग ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया है।