ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूरे उत्तर भारत में इस समय शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। सूरज न निकलने के कारण तापमान दिन ब दिन गिरता ही जा रहा है। ठंड के कारण लोग अपने घरों से भी निकलने में गुरेज कर रहे हैं। अब इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली-NCR के गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने 8वीं क्लास तक छुट्टियां कर दी हैं।
प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 10 जनवरी तक 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। इसके साथ ही शिक्षा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है। आदेशों के मुताबिक 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का असर न पड़े। अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ठंड में बाहर जाने से बचाएं और आवश्यक सावधानियां बरतें। इस सर्दी की वजह से बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिकता बन गई है।