ख़बरिस्तान नेटवर्क : मीडिया क्लब जालंधर के प्रधान गगन वालिया की अध्यक्षता में आज एक अहम मीटिंग हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुलबीर सिंह सैनी का स्वागत किया गया। कुलबीर सिंह सैनी ने मीडिया क्लब ज्वाइन करते हुए कहा कि वे पत्रकारों के हित के लिए काम करने वाली संस्था से जुड़कर गौरवान्वित हैं। उन्होंने मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया, चेयरमैन अमन मेहरा और जनरल सैक्रेटरी महाबीर जायसवाल का आभार प्रकट किया।
मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया, चेयरमैन अमन मेहरा और जनरल सैक्रेटरी महाबीर जायसवाल ने वरिष्ठ पत्रकार कुलबीर सिंह सैनी का मीडिया क्लब परिवार में शामिल होने पर स्वागत की और बधाई दी। प्रधान गगन वालिया ने कहा कि कुलबीर सैनी के जुड़ने से मीडिया क्लब पहले से ज्यादा मजबूत होगा।
इस मौके पर मीडिया क्लब के सीनियर साथी रोहित सिद्धू, राजेश योगी, गीता वर्मा, अमित गुप्ता, गुरनेक सिंह विरदी, कुश चावला, राज शर्मा, सुमित महेंद्रू, अनिल वर्मा समेत कई पत्रकार मौजूद थे। प्रधान गगन वालिया ने कहा कि मीडिया क्लब जल्द ही सामाजिक सरोकार के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन करेगा।