ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के घर के बाहर 2 गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि गोलियां चल पड़ी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
कार की खरीद-फरोख्त को लेकर चली गोलियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरिंडा में सांसद चन्नी के घर के बाहर कार की खरीद-फरोख्त को लेकर दो गुटों में तकरार हो गई। धीरे-धीरे दोनों आपस में बहस करने लगे। इसके बाद एक गुट ने दूसरे गुट के ऊपर गोलियां चला दी। किसी तरह से उन्होंने अपनी जान बचाई।
बहस के बाद चली गोलियां
इस मामले पर जानकारी देते हुए कार खरीददार मेजर सिंह डूमछेड़ी के साथी इकबाल सिंह ने बताया कि उन्हें ढोलण माजरा गांव से एक व्यक्ति की तरफ से गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स को लेकर सांसद चन्नी के घर के पास बुलाया गया। इस दौरान किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद व्यक्ति ने कुलविंदर सिंह नाम के व्यक्ति के ऊपर गोली चला दी।
किसी तरह से उसने अपना बचाव किया। जिसके बाद मैंने और मेरे साथियों ने गोली चलाने वाले आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है।