ख़बरिस्तान नेटवर्क : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अचानक सेहत खराब हो गई है। जिस कारण उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी सेहत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। एक स्पेशलिस्ट टीम की देखरेख में उनका ईलाज किया जा रहा है।
सोनिया गांधी को है लंबे समय से खांसी की समस्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी को काफी समय से खांसी की समस्या है। जिस कारण वह समय-समय पर अपना चेकअप करवाने के लिए अस्पताल आती रहती है। सर्दियों में दिल्ली के प्रदूषण में उनकी समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।
पिछले साल भी सेहत हुई थी खराब
आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनिया गांधी की सेहत खराब हो गई थी। 15 जून 2025 को पेट में परेशानी के चलते सर गंगाराम अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था। वे 3 से 4 दिनों तक भर्ती थीं। सोनिया की 7 जून को भी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी।