बठिंडा में सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले जहां युवक हथियारों के साथ वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे थे, वहीं अब लड़कियां भी इस तरह के वीडियो पोस्ट करती नजर आ रही हैं। ताजा मामले में हथियारों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बठिंडा सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश कर उन्हें बढ़ावा देने वाला वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। जांच के बाद संबंधित युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन और गन कल्चर को बढ़ावा देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियार के साथ एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह हथियार की नुमाइश करती दिखाई दे रही थी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाबी गायक रंमी रंधावा के खिलाफ भी हथियारों की नुमाइश को लेकर अमृतसर जिले के अजनाला थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। रंमी रंधावा पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट के वायरल होने के बाद की गई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक गायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।