ख़बरिस्तान नेटवर्क : ताइवान में बुधवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। हालांकि भूकंप के झटकों से किसी तरह की नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। पर लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई है और वह अपने घरों से बाहर आ गई है।
चीन से लेकर जापान तक हिली धरती
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए हैं। हालांकि किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पर भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर आ गए हैं। वहीं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा जा रहा है।