ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज अधिकारियों और स्टूडेंट्स यूनियन के बीच मीटिंग हुई। हालांकि यह मीटिंग बेनतीजा रही। इस मीटिंग में केंद्र सरकार के दो सदस्य भी मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया कि इलेक्शन का शेड्यूल तैयार कर वाइज प्रेज़िडेंट को भेज दी गई है और जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
नोटिफिकेशन जारी न होने तक जारी रहेगा मोर्चा
वहीं स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी नहीं होती, तब तक मोर्चा जारी रहेगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां भी यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का केंद्रीयकरण करना गलत है। यह यूनिवर्सिटी पंजाब की है और यहां के स्टूडेंट्स को सस्ती एजुकेशन मिलती है।
सीनेट चुनाव की तारीख के ऐलान तक बड़ा
पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से इस साल से ही दाखिला लेने वालों को हल्फिया बयान देने की शर्त रखी थी। जिसे लेकर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन शुरू किया था। मगर बाद में केंद्र सरकार की तरफ से सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने का नोटीफिकेशन 28 अक्तूबर को जारी कर दिया।
PU की तरफ से एफिडेविट तो वापिस ले लिया मगर यह संघर्ष सीनेट सिंडिकेट के रद्द किए गए नोटीफिकेशन को वापिस लेने के लिए आगे बढ़ा। अब केंद्र ने सीनेट सिंडिकेट रद करने के नोटिफिकेशन को भी वापिस ले लिया है तो स्टूडेंट्स अब सीनेट चुनाव की तारीख का ऐलान करने तक संघर्ष जारी रखने की मांग उठाने लगे हैं।