जालंधर में नशे के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। इसी कड़ी में आज वेस्ट हलके के बस्ती शेख मोचियां मोहल्ले में जमानत पर बाहर आए तस्कर विशाल लोटा के घर पर नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। विशाल लोटा के खिलाफ NDPS एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं।
नशे के कारोबार में सक्रिय था आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भी नशे के कारोबार में सक्रिय था। वहीं उसके घर पर अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत भी मिली थी। नगर निगम ने पहले उसे नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब ना मिलने पर आज टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू की। सुरक्षा को लेकर निगम ने पुलिस से विशेष तैनाती की मांग की थी।
आरोपी पर 6 केस दर्ज थे
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कपूरथला और हमीरा इलाके के तस्करों से नशा मंगवाता था, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई जल्द की जाएगी। कार्रवाई के दौरान विशाल लोटा पुलिस के डर से घर के अंदर छिपा मिला। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशा बेचता था और खुद भी नशे का आदि रह चुका है। उसने बताया कि उसके खिलाफ 6 केस दर्ज थे, जिनमें से 2 में वह बरी हो चुका है।
आरोपी का कहना है कि उसका घर उसकी मां और परिवार ने मिलकर बनाया था। आज की कार्रवाई के दौरान वह पुलिस से बचने के लिए घर का दरवाज़ा खोलने से कतरा रहा था।



