ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है और धुंध भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। जिस कारण विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम हो गई है और हादसे बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
31 दिसंबर को राज्य में बारिश की संभावना
वहीं कपूरथला, जालंधर और लुधियाना में कहीं-कहीं घना से बहुत घना कोहरा और शीत लहर की संभावना है। हालांकि 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन राज्य में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, मोहाली और चंडीगढ़ में भी सुबह के समय धुंध रही।
जालंधर समेत इन जिलों के लिए धुंध का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 जिलों में शीत लहर चलने की विशेष आशंका व्यक्त की है। पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, बरनाला, मानसा, संगरूर, रूपनगर और मोहाली में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा और होशियारपुर जैसे जिलों में घने कोहरे के साथ-साथ शीत लहर का दोहरा प्रकोप देखने को मिल सकता है।
सबसे अधिक सतर्कता कपूरथला, जालंधर और लुधियाना में बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि यहां बहुत घने कोहरे और तीव्र शीत लहर की स्थिति बन सकती है। फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में भी दृश्यता काफी कम रहने का अनुमान है।