ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के कराची स्थित डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ के खिलाफ शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के झंडे और पार्टी रैलियों के फुटेज का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है।
यह याचिका PPP के कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने दाखिल की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर और कुछ दृश्यों में PPP को आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टी के रूप में दिखाया गया है, जिससे पार्टी, उसके नेताओं और पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा है।
याचिका में दावा किया गया है कि कराची के लियारी इलाके को ‘आतंकियों का युद्ध क्षेत्र’ बताकर पेश किया गया है, जो मानहानिकारक और भ्रामक है। फिल्म में अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गए किरदार रहमान डकैत को PPP के समर्थन से जुड़ा दिखाने पर भी आपत्ति जताई गई है।
मोहम्मद आमिर ने अदालत से मांग की है कि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर, निर्माता लोकेश धर और ज्योति किशोर देशपांडे, लीड एक्टर रणवीर सिंह सहित संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेनी समेत सभी संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया जाए।
पाकिस्तान विरोधी’ कंटेंट के चलते मंजूरी नहीं
याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने पहले पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा।साथ ही बता दे कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में फिल्म को रिलीज की अनुमति नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इन देशों की सेंसर अथॉरिटीज ने फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ कंटेंट के चलते मंजूरी नहीं दी।
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन शानदार बना हुआ
हालांकि विवादों के बावजूद भारत में फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन शानदार बना हुआ है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने रिलीज के आठ दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और अब तक करीब 240.11 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि विलेन के रूप में अक्षय खन्ना की एक्टिंग को खास सराहना मिल रही है।



