ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्कूल-कॉलेज और अस्पताल के बाद अब गवर्नर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए देर रात दी गई। जिसमें लिखा है कि गवर्नर को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुछ ही घंटों में पकड़ा आरोपी
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को जैसे ही धमकी मिली तो पुलिस टीम ने बिना किसी देर किए इसकी जांच शुरू कर दी है। महज कुछ घंटो में ही पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद गवर्नर सीवी आनंद बॉस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि उनके पास पहले से ही Z+ सुरक्षा है। जिसमें राज्य पुलिस और CRPF के 60-70 जवान तैनात रहते हैं। पर उनकी और भी ज्यादा कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।



