जालंधर के पठानकोट चौक के पास स्थित अकबर कन्फेक्शनरी की होलसेल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। बीती रात हुई इस वारदात में चोर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान से नगदी और सामान बोरी में भरकर हुए फरार
फुटेज में देखा गया कि बाइक पर सवार दो युवक दुकान के बाहर आते हैं और कुछ देर बाद ताला तोड़ने लगते हैं। थोड़ी ही देर में दो और युवक वहां आ जाते हैं। चारों मिलकर दुकान से नगदी और सामान बोरी में भरकर फरार हो जाते हैं।
रेस्तरां के मालिक संजीव दुग्गल और राजीव दुग्गल , ने बताया कि उनके रेस्तरां के आसपास पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।राजीव दुग्गल ने बताया के चोरों ने बिना किसी डर के 36 मिनट तक चोरी की घटना को अंजाम दिया । हालांकि पुलिस ने चाहा तो आज शाम तक चोरों को धुंड सकती है ।
3 लाख का नुकसान
दुकानदार मोहम्मद सलीम के अनुसार, चोर करीब 35 से 40 हजार रुपये के सिक्के और अन्य सामान ले गए। कुल मिलाकर करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी दीवाली के अगले दिन चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय बचाव हो गया था।
पीड़ित ने बताया कि उसने पहले भी चोरी की शिकायत पुलिस को दी थी, मगर अब दोबारा से चोरी की वारदात हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।