ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के तीन शहर श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और श्री अमृतसर साहिब को पवित्र शहर घोषित कर दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पवित्र शहर घोषित होने पर इन 3 शहरों कई बड़े बदलाव भी होंगे।
तीनों शहरों में चलेंगी शटल बसें
सीएम ने कहा कि इन शहरों में श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और अन्य आवाजाही के सार्वजनिक इंतजाम सरकार की तरफ से किए जाएंगे, ताकि वहां पर आने वाली संगत को कोई परेशानी न आए। इन शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीली चीजों के बिकने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।
शहरों में होंगे यह बदलाव
पवित्र शहर घोषित होने के साथ ही इन शहरों में सिगरेट, तंबाकू, शराब व नशीले पदार्थ पर बैन रहेगा। अब इन शहरों में अगर कोई इनमें से कोई भी सामान बेचता पाया गया तो दुकानें बंद करवाई जाएंगी। पवित्र शहर घोषित होने के बाद इन इलाकों में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल को बेहतर बनाया जाएगा।
ऐतिहासिक गलियों और धार्मिक मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शासन अब इन शहरों को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने पर फोकस करेगा।