जालंधर के फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के ऊपर चढ़ गया, जिसके बाद वह हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि व्यक्ति ट्रेन पर क्यों और कैसे चढ़ा था और घटना के समय वह क्या कर रहा था। फिलहाल हादसे को लेकर सटीक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।