जालंधर के रामामंडी चौक पर देर रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दौरान एक्टिवा पर सवार पिता-पुत्र को फगवाड़ा जा रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों कई मीटर तक सड़क पर घसीटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घायल पिता का नाम अनिल बताया जा रहा है, जो अपने बेटे के साथ रामामंडी से जालंधर कैंट की ओर जा रहा था। उसी दौरान अमृतसर एयरपोर्ट से फगवाड़ा की ओर जा रही स्विफ्ट कार के ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार एक्टिवा को घसीटते हुए रामामंडी चौक से कैंट रेलवे स्टेशन तक ले गई। हादसे में एक्टिवा कार के नीचे फंसकर जल उठी। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर कार को रुकवाया और घायलों को बाहर निकाला।
दोनों की हालत गंभीर, ड्राइवर को पकड़ा
हादसे के बाद कार में सवार यात्री मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। उसने बताया कि वह मिस्त्री और ठेकेदार है और अमृतसर एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को फगवाड़ा छोड़ने जा रहा था, लेकिन नींद आने की वजह से यह हादसा हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
घायलों को तुरंत रामामंडी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने स्विफ्ट कार और एक्टिवा को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।